प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें संस्करण का उद्घाटन किया। इस दौरान रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने प्रधानमंत्री को दूरसंचार के क्षेत्र में उनकी कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। मीडिया की माने तो, वहीं इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें संस्करण में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने भारत की तकनीकी प्रगति और डिजिटल परिवर्तन पर अपनी राय रखी। अपने संबोधन में उन्होंने विकसित भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण और इस लक्ष्य को हासिल करने में प्रौद्योगिकी की भूमिका की सराहना की।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 में भारत की पहली सैटेलाइट-आधारित गीगाफाइबर सेवा जियो स्पेसफाइबर लॉन्च करने की घोषणा की। जियो स्पेसफाइबर के साथ, रिलायंस जियो का लक्ष्य भारत के भीतर दुर्गम भौगोलिक क्षेत्रों में किफायती गीगाबिट ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदान करना है। रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने पीएम मोदी को जियो स्पेसफाइबर क्षमताओं के बारे में जानकारी दी। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन दूरसंचार विभाग (DoT) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



