दिल्ली : मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पार्ट रिलायंस रिटेल ने 27 सितंबर को अपने ग्राहकों के लिए लाइफस्टाइल डिपार्टमेंटल स्टोर ‘Reliance Centro’ लॉन्च कर दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रिलायंस सेंट्रो का पहला स्टोर दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में खुला है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने पिछले महीने कहा था कि रिलायंस रिटेल अपने बिजनेस का विस्तार करेगी। इसके लिए कुल 9,700 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, रिलायंस ने भारत में अपनी पहली वन स्टॉप फैशन स्टॉप को दिल्ली के वसंत कुंज में लॉन्च कर दिया है। इस स्टोर को लॉन्च करने की बात Mukesh Ambani ने AGM मीट 2022 के दौरान की थी। यह स्टोर 75,000 वर्ग फुट में फैला है यहाँ आपको एक ही छत के नीचे कपड़े, लॉन्जरे, फुटवियर और कॉस्मेटिक मिल जाएंगे। मीडिया की माने तो, रिलायंस इस नए लाइफस्टाइल डिपार्टमेंटल स्टोर के माध्यम से देश के युवा पीढ़ी के साथ कदम मिलाकर अधिक से अधिक लोगों तक फैशन की पहुंच को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। रिलायंस सेंट्रो में ग्राहकों को देश-विदेश के करीब 300 ब्रांड्स के ऑप्शन मिलेंगे। इसमें फुटवियर, कॉस्मेटिक, कपड़े, स्पोर्ट्स वियर आदि जैसे कई कैटेगरी शामिल हैं। इस स्टोर में बच्चे से लेकर बूढ़ों तक हर उम्र के लोगों के लिए सामान मिल जाएंगे।