रिलीज से पहले विवादों में घिरी ‘थैंक गॉड’, भगवान चित्रगुप्त के अपमान का आरोप

0
206

25 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड’ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई है। मीडिया में आई खबर के अनुसार, याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म में भगवान चित्रगुप्त को गलत तरीके से दिखाया गया है। ‘श्री चित्रगुप्त वेलफेयर ट्रस्ट’ नाम की संस्था ने कहा है कि इससे भगवान चित्रगुप्त की पूजा करने वाले दुनिया भर के करोड़ों कायस्थ लोगों की भावना आहत होगी। मीडिया की माने तो, फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिलना चाहिए था। 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड पर रोक लगाने की मांग की गई है। आरोप है कि फिल्म में भगवान चित्रगुप्त का अपमान किया गया है।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत अपनी अपकमिंग फिल्म थैंक गॉड को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका दाखिल की गई है। याचिका में फिल्म को सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज करने से रोकने की अपील की गई है। इस पर आरोप है कि फिल्म में भगवान चित्रगुप्त का अपमान किया गया है। मीडिया सूत्रों की माने तो, याचिकाकर्ता ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अलावा निर्देशक इंद्र कुमार, निर्माता भूषण कुमार और अभिनेता अजय देवगन को भी पक्ष बनाया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत सिंह भी फ़िल्म में अहम भूमिकाओं में हैं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here