उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुए भीषण सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी को इस घटना के जांच के आदेश भी दे दिए हैं। इस हादसे में 10 से अधिक लोगों की मौत की खबर है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़ा हादसा सामने आया है, जिसके मुताबिक, दिल्ली से यात्रियों को लेकर जा रहा वाहन रुद्रप्रयाग के पास अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया है जिसमें 23 लोग सवार थे।
मीडिया की माने तो, सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”जनपद रुद्रप्रयाग में टेंपो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”
जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 15, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें