रूस और यूक्रेन के मध्य महीनों से जारी जंग अब और भी भयावह होती जा रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रूस पूरी तरह से आर-पार के मूड में आ गया है और यूक्रेन पर ताबड़तोड़ बमवर्षा कर रहा है। यूक्रेन पर फुल स्केल वॉर की तरफ बढ़ रहे रूस ने एक के बाद एक सैंकड़ों मिसाइलों की बरसात कर देश को ब्लैकआउट की ओर धकेल दिया है। मीडिया की माने तो, कड़ाके की ठंड से जूझ रहे इस देश में, हमलों ने यूक्रेन के अधिकतर हिस्सों में पानी और बिजली सेवाओं जैसी आवश्यक सेवाओं को ठप कर दिया है।
मीडिया की माने तो, रूस यूक्रेन में युद्ध ने एक बार फिर नया मोड़ ले लिया है। रूस अपना आक्रामक रूप छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा है। कई देशों द्वारा युद्ध को खत्म करने की अपील के बावजूद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन लगातार यूक्रेन पर अपनी सेना के माध्यम से हमले कर रहे हैं। इस बीच आज फिर रूस ने यूक्रेन पर बड़े स्तर पर हमला किया है। रूसी सेना ने यूक्रेन पर ताबड़तोड़ 70 से अधिक मिसाइलें दागीं है। मीडिया के अनुसार, यूक्रेन में मिसाइल हमलों के कारण कई शहरों में बिजली गुल हो गई और कीव को आपातकालीन ब्लैकआउट लागू करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें