रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक सलाहकार ने दावा किया है कि आज (29 दिसंबर) एक बार फिर रूस की तरफ से यूक्रेन पर 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं गई। इस दौरान यूक्रेन में हवाई हमले के सायरन बज उठे। राजधानी कीव समेत कई शहरों में धमाकों की आवाज सुनी गई। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने फेसबुक पर पोस्ट कर बताया कि रूस ने यूक्रेन के कई इलाकों में एक बड़ा हवाई हमला किया है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ब्लैकरॉक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लैरी फिंक के साथ अपने देश के पुनर्निर्माण पर चर्चा की थी। लेकिन ठीक उससे एक दिन बाद गुरुवार को रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर बड़ा हमला कर दिया। गुरुवार की सुबह रूस ने यूक्रेन पर 100 से ज्यादा मिसलाइलें दागी। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक रूस ने गुरुवार सुबह यूक्रेन पर 100 से अधिक मिसाइलें दागीं, राजधानी कीव सहित कई शहरों में धमाकों की आवाज सुनाई दी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #RussiaUkraineWar
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें