रूस ने पूर्वी यूक्रेन पर बड़ा मिसाइल हमला किया है। इस मिसाइल हमले में पूर्वी यूक्रेन में ट्रेन और इमारतों को निशाना बनाया गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मिसाइल हमले में करीबन 22 लोगों की मौत की खबर है और करीबन 50 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।
मीडिया की माने तो, रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक रेलवे स्टेशन पर रॉकेट से हमला किया, जिसमें लगभग 22 लोगों की मौत हो गई है एवं करीब 50 लोग घायल हो गए। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने यह जानकारी दी है।