रूस ने यूक्रेन पर फिर दागीं मिसाइलें, 35 की मौत की खबर

0
223

यूक्रेन के निप्रो में हुए रूसी हमले में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी शहर निप्रो की एक रिहायशी इमारत पर रूस के मिसाइल हमले में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। क्षेत्रीय गवर्नर वैलेन्टिन रेज्निचेंको ने बताया कि बचाव कर्मी अब भी मलबे से जीवित लोगों को निकालने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। हमले में करीब 75 लोग घायल हुए हैं और 35 अन्य लापता हैं। इसे यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है, क्योंकि इससे पहले किसी एक हमले में एक साथ इतने अधिक नागरिकों की जान कभी नहीं गई।

मीडिया सूत्रों की माने तो, रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग थमने की बजाय बढ़ती ही जा रही है। रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन पर बम बरसा रहे हैं। अब रूस ने ताजा हमला यूक्रेन के शहर Dnipro पर किया है। बताया जा रहा है कि हमला शहर के एक अपार्टमेंट पर किया गया है। इस हमले में अब तक लगभग 35 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इस मलबे में किसी भी व्यक्ति के जीवित निकलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आती।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here