गृह युद्ध से जूझ रहे सीरिया में रविवार को आसमान से आफत बरसी। मीडिया की माने तो, रूस की सेना ने उत्तर पश्चिमी इलाके में एयरस्ट्राइक की, जिसमें दो बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई। रूस ने यह हमला ड्रोन से किया। यह हमला इतना घातक था कि आसपास का पूरा इलाका बर्बाद हो गया। रूस ने विद्रोहियों के कब्जे वाले इदबिल प्रांत के एक शहर पर यह हमला किया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रूस-यूक्रेन के बीच जहां पहले से ही जंग चल रही है। रूस ने सीरिया पर बड़ा हवाई हमला कर भी किया है। उत्तर पश्चिम सीरिया के विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर रूस ने यह एयर स्ट्राइक की है। इस रूसी हवाई हमले में दो बच्चों समेत कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है। करीब 30 लोग से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। रूस ने विद्रोही गुट के कब्जे वाले इलाकों पर एयरस्ट्राइक किया है वो काफी बड़े बाजार थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



