रूस का एकतरफा युद्धविराम रविवार को प्रात: खत्म हो गया और उसकी सेना ने यूक्रेन में हमले शुरू कर दिए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन हमलों में रूस ने करीबन 600 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिकों को मारने का दावा किया है लेकिन यूक्रेन ने इस दावे पर कुछ नहीं कहा है। जबकि रूस के कब्जे वाले यूक्रेनी क्षेत्र में स्थित दो बिजलीघरों पर यूक्रेन की सेना ने रविवार को राकेट हमला किया। मीडिया सूत्रों की माने तो, हमले से दोनों बिजलीघरों में नुकसान हुआ है और वहां कार्यरत एक महिला की मौत हुई है।
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, यूक्रेन के पूर्वी शहर क्रामटोरस्क में एक हमले में लगभग 600 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों के मारे जाने के रूस के दावे को कीव के अधिकारियों ने खारिज करते हुए इसे मात्र दुष्प्रचार करार दिया है। रूस ने दावा किया है कि क्रामटोरस्क में उसके हमले में 600 से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे गए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें