मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि रूस, भारत और चीन साझा हितों के आधार पर परस्पर सहयोग मज़बूत कर रहे हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में नजर आई एकजुटता की ओर संकेत किया। रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने कहा कि आर्थिक विकास, सामाजिक समस्याओं का समाधान और जीवन स्तर में सुधार तीनों देशों का समान लक्ष्य है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति षी जिनपिंग की एकजुटता ने पूरे विश्व का ध्यान खींचा था। रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने कहा कि यह निकटता वैश्विक शक्ति में बदलाव दर्शाती है। इस दृश्य ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी सोशल मीडिया पर यह कहने को बाध्य कर दिया कि अमेरिका ने चीन के हाथों भारत और रूस को खो दिया है। यह स्थिति रूस से तेल की खरीद को लेकर अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर शुल्क बढ़ाने से उत्पन्न तनाव के बीच बनी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें