तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने कहा – हमें उम्मीद है कि अगले 48 घंटे में रूस और यूक्रेन के बीच जंग थम जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष जल्द ही मिलकर समस्या को सुलझाएंगे। हम दोनों देश के नेताओं के संपर्क में हैं। तुर्की ने कहा है कि 48 घंटे के अंदर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की इंस्ताबुल में मुलाकात हो सकती है। यूक्रेन पर रूसी हमले को दो महीने का समय हो गया है, लेकिन दोनों देशों के बीच जंग अभी भी जारी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की दावा कर रहे हैं कि रूस लगातार स्टील कारखानों पर बमबारी कर रहा है।