रूस-यूक्रेन संघर्ष और कोविड महामारी ने वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था को प्रभावित किया

0
201

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि रूस-यूक्रेन संघर्ष और कोविड महामारी ने वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था को प्रभावित किया है और अभी यह कठिन दौर से गुजर रही है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने इन चुनौतियों से निपटने के लिए कई महत्‍वपूर्ण कदम उठाए जिनके परिणााम अब दिखने लगे हैं। अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा कि सरकार के प्रयासों के कारण भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में तेजी से सुधार हो रहा है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि विभिन्‍न एजेंसियों के सर्वे ने यह संभावना दर्शाई है कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढने वाली महत्‍वपूर्ण अर्थव्‍यवस्‍था बनेगा। उन्‍होंने बताया कि हमारा निर्यात लगातार बढ रहा है और नए रिकार्ड बन रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि इस वर्ष अप्रैल में अब तक का सर्वाधिक जीएसटी संग्रह एक लाख 68 हजार करोड रुपये रहा। उन्‍होंने कहा कि घरेलू और वैश्विक स्‍तर पर निवेश होने से सप्‍लाई चैन पर दबाव कम हो रहा है। रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार अनुसंधान और विकास क्षेत्र में सुधार कर रही है। उन्‍होंने कहा कि अकादमिक संस्‍थानों और उद्योगों के बीच साझेदारी से कॉलेज और विश्‍वविद्यालयों में होने वाले शोध अध्‍ययनों से दोनों को ही लाभ मिलेगा।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here