अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर धीमी रहेगी। पिछले वर्ष छह दशमलव एक प्रतिशत की तुलना में इस वर्ष वैश्विक अर्थव्यवस्था तीन दशमलव छह प्रतिशत की दर से बढेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले यह वृद्धि दर चार दशमलव चार प्रतिशत रहने की संभावना थी।
रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष के अर्थव्यवस्था के व्यापक और दूरगामी प्रभाव पडने की आशंका है। ईंधन और खाद्य पदार्थों की कीमतों में महंगाई और व्यापार में बाधा जैसे नकारात्मक रूझानों से यह असर दिखाई देने लगा है।
रूस की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर साढे आठ प्रतिशत घटने की आशंका है। यूक्रेन की वृद्धि दर 35 प्रतिशत घटने का अनुमान है। इस संघर्ष के कारण अमरीका, चीन और यूरोप की वृद्धि दर भी धीमी रहने की संभावना है।
courtesy newsonair