रेलवे चलाएगा समर स्पेशल ट्रेन, बिहार से पंजाब तक की मिलेगी सुविधा

0
54

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख रेलवे ने अमृतसर-कटिहार वाया दिल्ली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। मीडिया की माने तो, अमृतसर-समस्तीपुर-अमृतसर के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलेंगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वाया ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला कैंट, मुरादाबाद, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर चलेगी।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर – हाजीपुर- छपरा के रास्ते समस्तीपुर और अमृतसर के बीच दौड़ेगी। इस ट्रेन से पंजाब की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है। इसमें उन्होंने बताया है की ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते रेलवे की ओर से कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में 06 जून से मुजफ्फरपुर- हाजीपुर-छपरा- गोरखपुर के रास्ते 05273/05274 समस्तीपुर- अमृतसर-समस्तीपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here