भोपाल: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों की बढ़ती आवाजाही और यात्री भार को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। रेलवे प्रशासन ने सूबेदारगंज और उधना के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Special Train) के 13-13 अतिरिक्त फेरे संचालित करने की घोषणा की है। यह स्पेशल ट्रेन भोपाल रेल मंडल के प्रमुख स्टेशन बीना, रानी कमलापति एवं इटारसी से होकर गुजरेगी, जिससे मध्य प्रदेश सहित उत्तर भारत और पश्चिम भारत के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
7 जुलाई से 29 सितंबर तक चलेगी ट्रेन
ट्रेन 04155 सूबेदारगंज-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सात जुलाई से 29 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार को संचालित की जाएगी। यह ट्रेन सूबेदारगंज स्टेशन से सुबह 11:40 बजे प्रस्थान करेगी। यह बीना रात 11 बजे पहुंचेगी, फिर अगले दिन रानी कमलापति रात 02 बजे और इटारसी रात 03:40 बजे पहुंचेगी। मंगलवार दोपहर 1:30 बजे यह उधना स्टेशन पहुंचेगी।
सुबह साढ़े छह बजे रानी कमलापति आएगी
इसी प्रकार, ट्रेन 04156 उधना-सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आठ जुलाई से 30 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। यह ट्रेन उधना स्टेशन से शाम 4:30 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन यह इटारसी सुबह 4:25 बजे, रानी कमलापति सुबह 6:30 बजे और बीना सुबह 9:40 बजे पहुंचेगी। बुधवार रात 9 बजे यह सूबेदारगंज स्टेशन पहुंचेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala