मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हॉलीवुड अभिनेता कार्ल वेदर्स का निधन हो गया है। वे 76 वर्ष के थे। फिल्म ‘रॉकी’ में मुक्केबाज अपोलो क्रीड की भूमिका निभाकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। फिलहाल उनके मौत की वजह सामने नहीं आई है। उनके मैनेजर ने इस बात की जानकारी दी है। उनके मैनेजर मैट लुबर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “कार्ल वेदर्स के निधन की घोषणा करते हुए हमें बहुत दुख हो रहा है। उनकी नींद में ही शांतिपूर्वक मृत्यु हो गई।”
मीडिया की माने तो, रॉकी के अलावा उन्होंने ने ’स्टार वार्स’ स्पिनऑफ सीरीज ’द मांडलोरियन’ और 1987 की साइंस फिक्शन हॉरर फिल्म ’प्रीडेटर’ में अहम भूमिकाएं निभाई थी। वेदर्स को रॉकी फिल्म से खूब लोकप्रियता हासिल हुई। इस सीरीज की पहली चार फिल्मों में वे सेल्वेस्टर स्टेलोन के प्रतिद्वंद्वी के रूप में नजर आए। इसके अलावा वे साल 1988 में आई फिल्म एक्शन जैक्सन में लीड रोल में नजर आए। ‘हैप्पी गिलमोर’ में एक हाथ वाले गोल्फ कोच के रूप में एडम सैंडलर के विपरीत भूमिका निभाई। उन्होंने 1996 और 2004 से 2013 तक चार एपिसोड में टेलीविजन सीरीज “अरेस्टेड डेवलपमेंट” में खुद की पैरोडी की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें