क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपनी रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 क्रूजर को नए ऑरोरा वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने बाइक के इस ट्रिम को सेगमेंट में सुपरनोवा और स्टेलर ट्रिम के बीच में रखा है। भारतीय बाजार में यह बाइक तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। मीडिया की माने तो, बाइक के फायरबॉल ट्रिम की कीमत 2.05 लाख रुपये, स्टेलर की कीमत 2.11 लाख रुपये और ऑरोरा वेरिएंट ट्रिम की कीमत 2.2 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नई रॉयल एनफील्ड मीटियोर में 349cc का सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20.1hp की पावर और 27nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि यह बाइक 125 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलने में सक्षम है और एक लीटर पेट्रोल में 35 से 42 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। मोटरसाइकिल में LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ रेट्रो-स्टाइल वाले सर्कुलर हेडलैंप, रियर फेंडर, LED टेललैंप और एक USB चार्जर मिलता है। बता दें कि इस बाइक का वजन लगभग 191 किलोग्राम और व्हीलबेस 1,400mm है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें