कल मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल क्रिकेट मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 169 रन बनाए। जोस बटलर 70 रन और शिमरोन हेटमायर 42 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में बैंगलोर ने 19 ओवर और एक गेंद में शाहबाज़ अहमद के 45 और दिनेश कार्तिक के नाबाद 44 रन की मदद से छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।



