दिवाली के पहले ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का लेवल बढ़ा हुआ था, दिवाली के बाद इसमें और भी इजाफा हुआ है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिवाली के अगले दिन ही दिल्ली और नोएडा की हवा बेहद खराब हो गई है। दिल्ली के कई क्षेत्रों में दिवाली की अगली सुबह प्रदूषण का स्तर कई गुना बढ़ा हुआ नजर आया। मीडिया की माने तो, बढ़ते हुए प्रदूषण की के कारण अगले कुछ दिनों तक धुंध रहने की आशंका है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, दिवाली के बाद Delhi-NCR की हवा जहरीली हो गई है। यहां का AQI बेहद खराब निकला है। दिल्ली में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की है, जबकि यहां इस पर रोक लगी हुई थी। वहीं एनसीआर में भी लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े हैं। इसी कारण दिल्ली-एनसीआर में आगामी कुछ दिनों तक धुंध देखने को मिल सकती है। मीडिया की माने तो, दिल्ली में दिवाली की शाम ही प्रदूषण का लेवल बढ़ना शुरू हो गया था, फिर रात में हुई आतिशबाजी के बाद अगली सुबह हवा की क्वालिटी और खराब हो गई।