रोहतास में एनएच पर टूरिस्ट बस और ट्रक में भीषण टक्कर, बांग्लादेश के 14 यात्री हुए घायल

0
13
रोहतास में एनएच पर टूरिस्ट बस और ट्रक में भीषण टक्कर, बांग्लादेश के 14 यात्री हुए घायल

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय थाना क्षेत्र के खुरमाबाद गुरुदेव बसेरा लाइन होटल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर रविवार की अलसुबह ट्रक और बस के बीच हुई टक्कर में एक दर्जन से अधिक यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए। इस घटना से वहां अफरातफरी मच गई। सभी घायल बांग्लादेश के चटगांव के बताए जा रहे हैं, जो शनिवार को पश्चिम बंगाल से निजी बस पर सवार होकर वृंदावन जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से एनएचएआई की टीम ने सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ट्रामा सेंटर से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर देख उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि सुबह में ही क्रेन की सहायता से बस और ट्रक को हाईवे से हटा यातायात को बहाल कर दिया गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस अपने कब्जे में ले ली है। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर रवाना हो गई। बस हादसे में सभी घायल बांग्लादेश के हैं। इनमें से मोहन अधिकारी, देवी रानी दास, अर्सित कुमार, आशीष कुमार की स्थिति गंभीर देख तत्काल एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया। बाद में अन्य घायलों को भी वाराणसी रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. बीके पुष्कर ने बताया कि अधिकांश को हाथ-पैर में चोट अधिक आई है। जबकि चार को सिर में भी चोट लगी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन हाईवे से हटा लिए गए हैं। यातायात सामान्य हो गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here