लंबे इंतजार के बाद गूगल ने जेमिनी का एप भारत में किया लॉन्च, मिला नौ भारतीय भाषाओं का सपोर्ट

0
70

मीडिया सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, Google ने अपने एआई टूल Gemini का नया एप भारत में लॉन्च कर दिया है। Gemini के नए एप के साथ नौ भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है जिनमें अंग्रेजी के अलावा हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं यानी अब आप इन भाषाओं में भी गूगल जेमिनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल ने इसकी जानकारी अपने ब्लॉग में दी है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने यह भी कहा है कि Gemini के कई सारे फीचर्स जल्द ही जारी होंगे जो कि पेड यूजर्स के लिए होंगे। बता दें कि Bard को बंद करने के बाद गूगल ने Gemini को लॉन्च किया है। गूगल ने Gemini को लोकसभा चुनाव 2024 के बाद लॉन्च किया है। गूगल ने चुनावी रिजल्ट्स को लेकर भी कई तरह की पाबंदियां लगाई थी। भारत के अलावा Gemini एप को तुर्की, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका में भी लॉन्च किया गया है। Gemini एप में यूजर्स टाइप करके, बोलेकर और इमेज के जरिए भी अपने सवालों के जवाब ले सकते हैं। एंड्रॉयड यूजर्स जेमिनी एप को अपना प्राइमरी असिस्टेंट भी बना सकते हैं। यदि आपने चैटजीपीटी को इस्तेमाल किया है तो Gemini को इस्तेमाल करने में आपको परेशानी नहीं होगी। चैटजीपीटी की तरह ही आप जेमिनी से भी सवाल जवाब कर सकते हैं। iOS यूजर्स जेमिनी का इस्तेमाल गूगल एप के जरिए कर सकेंगे।

सुंदर पिचाई ने किया ऐलान

गूगल और अल्फाबेट सीईओ सुंदर पिचाई ने भारत में जेमिनी ऐप के लॉन्च का ऐलान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से किया है। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए लिखा कि आज हम भारत में जेमिनी मोबाइल ऐप लॉन्च कर रहे हैं, जो 9 भारतीय भाषाओं में मौजूद है। पिचाई ने कहा कि जेमिनी के साथ नए लोकल लैंग्वेज को ऐड किया जाएगा। साथ ही कई एडवांस्ड फीचर को पेश किया जाएगा। साथ गूगल मैसेजिंग में जेमिनी ऐप का सपोर्ट दिया जाएगा।

कौन कर पाएगा इस्तेमाल

इस फोन को एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर के लिए उपलब्ध कराया गया है। आईफोन यूजर गूगर ऐप में जेमिनी अपडेट को हासिल कर पाएंगे। जेमिनी ऐप को मैसेजिंग ऐप और गूगल मैसेज ऑन वेब के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा।

क्या होगा फायदा

गूगल जेमिनी ऐप ऑनलाइन सर्चिंग के काम को आसान बना देगा। साथ ही कई एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं, जिससे ऑटोमेटिक मोड में कमांड देकर सर्च किया जा सकेगा। इसमें वॉइस सर्च का फीचर दिया जाएगा। इसमें डॉक्यूमेंट अपलोड और डेटा एनालिसिस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here