छात्रवृत्ति घोटाले में IAS और PCS अफसरों के शामिल होने की भी खबर सामने आई है। जिनको छात्रवृत्ति घोटाले की रकम का हिस्सा पहुंचाया जा रहा था। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस घोटाले में गिरफ्तार हाइजिया एजूकेशन ग्रुप के संचालकों से पूछताछ में ये सामने आया है कि छात्रवृत्ति घोटाले में अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण और दिव्यांग सशक्तिकरण के अधिकारियों की संलिप्तता के पुख्ता प्रमाण ED को मिले हैं। इनमें से कई IAS और PCS अफसरों के शामिल होने की खबर हैं।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, इस घोटाले में गिरफ्तार हाइजिया एजूकेशन ग्रुप के संचालकों से पूछताछ में ये सामने आया है कि ED हाइजिया के दोनों संचालकों समेत तीनों आरोपितों को सोमवार को CBI के विशेष न्यायाधीश अजय विक्रम सिंह की अदालत में पेश करके रिमांड अवधि बढ़ाने का अनुरोध करने जा रही है। मीडिया के अनुसार, हाइजिया संचालकों की पेशी आज होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें