उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुरक्षा को परखने के लिए आज भी मॉकड्रिल हो रही है। एक के बाद कई धमाके करके मॉकड्रिल शुरू की गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मॉकड्रिल में NSG, पुलिस, फायर सर्विसेज के जवान शामिल हैं। लोकभवन के अंदर धमाका कर सुरक्षा परखी जा रही है। लोकभवन के आसपास का इलाका कवर करके ऑपरेशन हो रहा है। वहीं, स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए 2 दिन यूपी पुलिस, NSG कमांडों की मॉकड्रिल है। काउंटर टेरर को लेकर मॉकड्रिल आयोजित की गई है। महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सार्वजनिक स्थलों पर मॉकड्रिल हो रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को तैयारियों को बढ़ाने के लिए विधानसभा और लोक भवन में राज्य पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) द्वारा आयोजित मॉक ड्रिल देखी। इस दौरान सीएम योगी ने NSG कर्मियों से भी बातचीत की।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें