मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रूमी गेट के पास शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार में कार दौड़ाने वाले आरोपित बैंक कर्मचारी आयुष्मान उपाध्याय को ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया। तीन लोगों को टक्कर मारकर भागे रहे बैंक कर्मी को मोहल्ले के लोगों ने दबोच लिया और पिटाई के बाद उसकी कार ईंट-पत्थर से कूच दी थी। पीड़ित परिवार की तहरीर पर ठाकुरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार को भी कब्जे में ले लिया था। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय ने बताया कि आरोपित आयुष्मान मूल रूप से राजाजीपुरम के श्रीनाथनगर का रहने वाला है। मौजूदा समय में अंबेडकरनगर के टांडा स्थित यूनियन बैंक में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। आरोपित नशे में धुत था। पकड़े जाने पर उसका मेडिकल कराया गया जिसमें नशे की पुष्टि हुई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपित ने बताया कि वह कार से अंबेडकरनगर से लौट रहा था। इस बीच रूमी गेट के आगे बढ़ा ही था कि कार अनियंत्रित हो गई। एक व्यक्ति को टक्कर लग गई। राहगीरों को जुटता देख उसने कार की रफ्तार और बढ़ा दी। भागने में कार एक बाइक और रिक्शे से भी टकरा गई। इस मामले में मदेयगंज के मेहदीगंज निवासी मो. हारुन ने मुकदमा दर्ज कराया था कि शुक्रवार देर रात वह घंटाघर के पास अपने भतीजे फैजान खान, उबैद, भांजे अनवार अली के साथ खड़े थे। रात 11:30 बजे रुमी गेट की तरफ से आई तेज रफ्तार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से उवैद और अनवार चोटिल हो गए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें