उप्र: मीडिया सूत्रों के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रश्न किया कि सपा मीडिया सेल से जुड़े व्यक्ति मनीष जगन अग्रवाल को पुलिस ने क्यों पकड़ा है। पुलिस द्वारा जो भी कार्रवाई की गई वे विधिक एंव नियमानुसार की गई है। उन्होंने बताया कि, समय समय पर मर्यादाओं की सीमा को लांघते हुए ट्वीट किए गए हैं। इस मामले में लखनऊ पुलिस आयुक्त एस.बी. शिराडकर ने समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया सेल के संचालन को लेकर रिपोर्टर के सवाल पर कहा कि, यही विवेचना हो रही है, जैसे-जैसे लोगों के नाम सामने आ रहे हैं उनके खिलाफ़ कार्रवाई की जा रही हैं। मीडिया की खबर में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव में इस मामले पर कहा है कि, पुलिस भाजपा की कार्यकर्ता बनकर काम कर रही है। हमारी मांग थी की भाजपा के जिन लोगों ने गलत भाषा का प्रयोग किया उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो। उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
Courtesy & Image source : Twitter (@AHindinews)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें