लखनऊ के खिलाफ मिली हार के बाद RCB के एक खिलाड़ी पर बीसीसीआई ने बड़ा जुर्माना लगाया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईपीएल 2023 के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कांटे के मुकाबले में एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने बोर्ड पर 212 रन लगाए थे। जवाब में आखिरी गेंद पर 1 विकेट शेष रहते लखनऊ की टीम ने जीत हासिल की। इस मैच में हार के साथ ही आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को एक बड़ी सजा मिली है। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के बाद बड़ा जुर्माना लगा है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सोमवार 10 अप्रैल का दिन अच्छा नहीं रहा। टीम को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद आरसीबी के लिए एक और बुरी खबर आई। टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसिस पर मोटा जुर्माना आईपीएल के आयोजकों ने लगा दिया है। इस तरह आरसीबी पर दोहरी मार पड़ी है। दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर सोमवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें