मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्री अमरनाथ यात्रा की पवित्र गुफा के लिए बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से आज यात्रा को रोक दिया गया है। श्राइन बोर्ड ने खराब मौसम को देखते हुए यह फैसला लिया है। जम्मू-कश्मीर सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण आज पहलगाम और बालटाल दोनों बेस शिविरों से श्री अमरनाथजी यात्रा स्थगित कर दी गई है। श्री अमरनाथजी यात्रा 2025 के दौरान अब तक 3.93 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्री पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इससे पहले 17 जुलाई को भी अमरनाथ यात्रा को रोका गया था। उस दौरान अधिकारियों ने बताया कि घाटी में पिछले 36 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण यह यात्रा स्थगित कर दी गई है। कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार भिदुरी ने कहा, ”पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से श्री अमरनाथ जी यात्रा 17 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई है। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण दोनों मार्गों पर पटरियों पर मरम्मत कार्य करना जरूरी हो गया है।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें