अयोध्या में राम मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह की सोमवार (22-01-2024) को करीब साढ़े बारह बजे (12:29 बजे) प्राण प्रतिष्ठा हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा से संबंधित अनुष्ठान में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने रामलला की आरती की और भगवान राम की मूर्ति को दंडवत प्रणाम किया। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद पीएम मोदी ने संतों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने 11 का अपना व्रत भी तोड़ा। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में पीएम मोदी के अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत,यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी करीब 11:30 बजे राम मंदिर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी का अतिथियों ने ताली बजाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पीएम को रामनामी पटका पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने इस दौरान सुनहरी रंग का कुर्ता, क्रीम रंग की धोती और सफेद रंग का पटका पहना। पीएम मोदी नवनिर्मित राम मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर तक पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे और गर्भगृह में प्रवेश किया। इस दौरान पीएम मोदी चांदी का छत्र लेकर पहुंचे। गर्भगृह में पीएम मोदी ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच अनुष्ठान शुरू किया। उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए ‘संकल्प’ लिया। इस दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों ने मंदिर परिसर पर पुष्प वर्षा की। आइये बताते है किस प्रकार हुई प्राण प्रतिष्ठता
रामलला के लिए चांदी का छत्र लेकर पहुंचे PM मोदी, प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू
राममंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो चुकी है। शुभ मुहूर्त में प्रधानमंत्री मोदी, RSS प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राम लला को चांदी का छत्र अर्पित किया। शुभ मुहूर्त में सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होने के बाद पीएम मोदी ने राम लला की पूजा अर्चना की। रामलला की अद्भुत आकर्षित बाल स्वरूप प्रतिमा को देखकर भक्त भाव विह्वल हो रहे हैं। 23 जनवरी से आप भी भगवान के दर्शन का लाभ उठा पाएंगे।
रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न, प्रधानमंत्री ने की श्री राम की आरती
राम लला के सामने दंडवत हुए पीएम मोदी
अयोध्या में भगवान राम लाल की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यजमान के तौर पर मौजूद रहे। जहां उन्होंने राम लाल का पूजन कर आरती की। वहीं आरती के बाद पीएम मोदी ने श्री रामलला के सामने दंडवत होकर प्रणाम किया। गौरतलब है कि इससे पहले जब राम मंदिर का शिलान्यास किया गया था ।तब भी प्रधानमंत्री ऐसे ही साष्टांग दंडवत किया था।
गोविंद देव गिरी महाराज ने खुलवाया पीएम मोदी का उपवास
अयोध्या में श्री राम लाल प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिन से चला आ रहा अपना उपवास खोला। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरि महाराज ने पीएम मोदी को चरणामृत पिलाकर उनका उपवास खुलवाया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें