उप्र के अयोध्या में आज लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि लता दीदी के नाम पर बना चौक, हमारे देश में कला जगत से जुड़े लोगों के लिए भी प्रेरणा स्थली की तरह कार्य करेगा। मीडिया में आई खबर के अनुसार उन्होंने यह भी कहा कि- ये चौक यह बताएगा कि भारत की जड़ों से जुड़े रहकर, आधुनिकता की ओर बढ़ते हुए, भारत की कला और संस्कृति को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाना, ये भी हमारा कर्तव्य है। पीएम मोदी ने लता मंगेशकर की याद का ज़िक्र करते हुए कहा कि- लता जी, मां सरस्वती की एक ऐसी साधिका थीं, जिन्होंने विश्व को अपने दिव्य स्वरों से अभिभूत कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि लता दीदी से जुड़ी मेरी कितनी ही यादें हैं, कितनी ही भावुक और स्नेहिल स्मृतियाँ हैं। जब भी मेरी उनसे बात होती, उनकी वाणी की युग-परिचित मिठास हर बार मुझे मंत्र-मुग्ध कर देती थी।
News Source : (Twitter) @AHindinews