केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में सीमा सड़क संगठन-बीआरओ ने कड़ाके की सर्दी के मौसम में निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को 18 सौ जैकेट वितरित किये हैं।
बीआरओ के महानिदेशक लेफ्टीनेंट जनरल राजीव चौधरी ने लद्दाख में विभिन्न तरह के कार्य कर रहे श्रमिकों को जैकेट वितरित किये। भारतीय तेल निगम लिमिटेड-आईओसीएल ने अपने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, सीएसआर, कार्यक्रम के तहत 8 हजार जैकेट प्रायोजित किये हैं। मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए लेफ्टीनेंट जनरल राजीव चौधरी ने कहा कि बीआरओ देश के रणनीतिक स्थानों को जोड़े रखने में मुख्य भूमिका निभा रहा है।