लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने लद्दाख से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की आज एक और लिस्ट जारी की है। लिस्ट के मुताबिक वर्तमान सांसद को इस बार टिकट नहीं मिला है। पार्टी ने नए चेहरे पर दांव खेला है। इस बार बेजेपी ने वर्तमान सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल की जगह ताशी ग्यालसन को लद्दाख सीट से उम्मीदवार बनाया है। लद्दाख में 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होगा। लोकसभा चुनाव के लिए जारी यह भाजपा की चौदहवीं सूची है।
बता दें कि, इसमें वर्तमान सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल, एलएएचडीसी लेह अध्यक्ष ताशी ग्यालसन और चा निर्वाचन क्षेत्र के पार्षद स्टैजिन लाकपा का नाम शामिल था। इनमें से ताशी को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, मौजूदा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल की घटती लोकप्रियता के चलते पार्टी ने यह कदम उठाया है।
BJP announces the candidature of Tashi Gyalson from Ladakh Constituency replacing its current MP Jamyang Tsering Namgyal from this seat.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/lqd8fkMlbp
— ANI (@ANI) April 23, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें