लखनऊ के व्यापारी विवेक लधानी और सौरभ लधानी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी इन व्यापारियों के लखनऊ, उन्नाव, नोएडा, आगरा, बरेली, दिल्ली और गुरुग्राम के ठिकानों पर जा रही है। मीडिया सूत्रों की माने तो, लखनऊ के प्रतिष्ठित व्यापारी विवेक लधानी और सौरभ लधानी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे हैं। मीडिया में आई खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को दिल्ली से आईं आयकर विभाग की कई टीमों ने लधानी समूह के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। लधानी ग्रुप के प्रदेश में कोका कोला बाटलिंग के कई प्लांट के साथ ही नोएडा, गुरुग्राम तथा लखनऊ में रियल एस्टेट का कारोबार है।
आयकर विभाग की टीमों ने शुक्रवार को लखनऊ, उन्नाव,नोएडा, आगरा, बरेली, दिल्ली व गुरुग्राम में लधानी ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की है। मीडिया की माने तो, लखनऊ में सौरभ लधानी तथा विवेक लधानी के स्वामित्व वाली वृंदावन बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ ही इंदिरा नगर तथा गोमती नगर में रियल इस्टेट और गोमतीनगर में रिवर साइड माल आदि पर छापेमारी की जा रही है।