उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर अधिकारियों ने 621 मंदिरों में से 602 मंदिर, 268 मस्जिदों में से 265 मस्जिद एवं 16 अन्य धार्मिक स्थलों को नोटिस देने के साथ साथ 217 विवाह स्थलों, 175 डीजे संचालकों को नोटिस दिया है। उप्र सरकार द्वारा लाउडस्पीकर की बहुत तेज आवाज पर रोक लगाने के निर्देश के अनुपालन में गौतम बौद्ध नगर में पुलिस ने मंगलवार को मंदिरों और मस्जिदों सहित करीबन 900 धार्मिक स्थलों को नोटिस जारी कर दिया है। गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय ने मंगलवार को धार्मिक स्थलों/विवाह भवनों जैसे आदि स्थानों पर तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर/डीजे के सम्बन्ध में नोटिस देकर कहा है कि उच्च न्यायालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पूर्ण तरीके से पालन किया जाये।