ईडी की टीम सुबह आठ बजे से जितेंद्र यादव के आवास पर डेरा डाले हुए है। टीम अभी अंदर अपनी कार्रवाई कर रही है। सभी के मोबाइल बंद करा दिए गए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लालू यादव के बाद उनके समधी और सपा नेता जितेंद्र यादव पर भी प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कस लिया है। जानकारी के अनुसार जितेंद्र यादव के राजनगर स्थित आवास आर 15/15 पर ईडी की रेड जारी है। ईडी की टीम सुबह आठ बजे से जितेंद्र यादव के आवास पर डेरा डाले हुए है। टीम अभी अंदर अपनी कार्रवाई कर रही है। सभी के मोबाइल बंद करा दिए गए हैं। किसी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने की इजाजत नहीं है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के समधी जितेंद्र यादव के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज, शुक्रवार को छापा मारा। सपा नेता जितेंद्र यादव गाजियाबाद के राजनगर सेक्टर-15 में रहते हैं। शुक्रवार सुबह 8 बजे के बाद ईडी की टीम उनके निवास पर पहुंची। टीम के अधिकारियों ने पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव के घर में अभी तक छानबीन कर रही है। कई दस्तावेजों खंगाले जा रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें