मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लाल किला परिसर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी अवैध प्रवासी हैं। पुलिस ने जानकारी दी है कि इन सभी की उम्र लगभग 20-25 साल है और ये दिल्ली में मजदूरी करते हैं। पुलिस ने इनके पास से कुछ बांग्लादेशी दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ के इस मामले के साथ ही लाल किले की सुरक्षा में चूक का एक बड़ा मामला सामने आया है। शनिवार को एक विशेष अभियान के तहत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने डमी बम लेकर लाल किले में प्रवेश कर लिया। यह सुरक्षा व्यवस्था की एक सघन जांच प्रक्रिया थी, जिसे सुरक्षा तैयारियों की वास्तविकता परखने के उद्देश्य से अंजाम दिया गया था। स्पेशल सेल की टीम द्वारा डमी बम के साथ लाल किले परिसर में प्रवेश करना यह दर्शाता है कि मौजूदा सुरक्षा चक्र में कई स्तरों पर चूक हुई। इस लापरवाही को अत्यंत गंभीर मानते हुए उपायुक्त ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें