राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक-नाबार्ड के अध्यक्ष डॉक्टर जी आर चिन्ताला ने आज लेह में माई पैड माई राइट्स कार्यक्रम की शुरूआत की। साढे सात लाख रुपये लागत की मशीनों और सामग्री के साथ नाबार्ड के नैब प्रतिष्ठान के माध्यम से ये शुरूआत की गई है। डॉक्टर जी आर चिन्ताला ने मशीनों को आधुनिक बनाने के लिए एक लाख रुपये की अतिरिक्त राशि की घोषणा की, ताकि विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं के लिए अनुकूल सेनिटरी पैड तैयार किए जा सकें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के माध्यम से आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। श्री चिन्ताला ने कहा कि इससे महिलाओं को देश के आर्थिक विकास में भागीदारी का अवसर मिलेगा।
courtesy newsonair