लॉन्च हुई 2024 Royal Enfield Classic 350

0
57
लॉन्च हुई 2024 Royal Enfield Classic 350

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रॉयल एनफील्ड के नई क्लाकिस 350 को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने 12 अगस्त को बाइक के अपडेटेड मॉडल को भारत में पेश किया था, लेकिन इसके कीमतों का खुलासा अब किया है। नई क्लाकिस 350 में कई बदलाव किए गए हैं और इसमें एक्स्ट्रा फीचर्स दिए हैं। रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में 2024 Classic 350 (2024 क्लासिक 350) को 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं इसके टॉप-एंड वर्जन की कीमत 2.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। अपडेटेड मोटरसाइकल में मौजूदा मैकेनिकल कंपोनेंट्स को बनाए रखते हुए नए कलर ऑप्शन और अतिरिक्त इक्यूप्मेंट्स शामिल किए गए हैं। कंपनी ने एलान किया है कि नई 2024 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की बुकिंग और टेस्ट राइड्स 1 सितंबर से शुरू होंगी।बल्ब-टाइप हेडलैंप और टाइगर लैंप की जगह एलईडी यूनिट दी गई है। इसमें एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर भी नए देखने के लिए दिया गया है। इसके टॉप स्पेक वेरिएंट में एलईडी टर्न इंडिकेटर भी देखने के लिए मिल रहे हैं। इसके निचले ट्रिम में बल्ब इंडिकेटर पहले की तरह बरकरार रहेगी। इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कोई बदलाव नहीं देखने के लिए मिलेंगे, लेकिन छोटे एलसीडी में अब गियर पोजिशन इंडिकेटर दिया गया है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की बॉडी पहले की तरह ही दिया गया है, लेकिन इसे एमराल्ड, जोधपुर ब्लू, कमांडो सैंड, मद्रास रेड, मेंडेलियन ब्रॉन्ज, सैंड ग्रे और स्टील्थ ब्लैक सहित सात नए कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें मानक के रूप में अलॉय व्हील मिलते हैं जबकि बाकी ट्रिम्स में स्पोक व्हील दिया गया है। नई नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 349 cc, सिंगल-सिलेंडर, J-सीरीज इंजन दिया गया है, जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसके एयर/ऑयल-कूल्ड मोटर को पाँच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके अलावा बाइक में 18-इंच के पहिये, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल स्प्रिंग और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, निचले वेरिएंट में डिस्क-ड्रम ब्रेकिंग सेटअप भी दिया गया है। नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को पांच वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसे कलर ऑप्शन के हिसाब से कीमत तय की गई है। इसके हेरिटेज की कीमत 1,99,500 रुपये, हेरिटेज प्रीमियम की कीमत 2.04 लाख रुपये, सिग्नल्स की कीमत 2.16 लाख रुपये, डार्क की कीमत 2.25 लाख रुपये, और क्रोम की कीमत 2.30 लाख रुपये है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here