लॉस ऐंजलस के मालिबू टेंपल में पहुँचे अनुपम खेर, उपस्थित जनों ने की द कश्मीर फाइलस की तारीफ़

0
231

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर आज सुबह मालिबू हिन्दू टेंपल में पहुँचे जो कि लॉस ऐंजलस से तक़रीबन एक घंटे की दूरी पर है। मालिबू हिंदू टेम्पल में अभिनेता अनुपम खेर ने पूजा-अर्चना के बाद बताया कि इस टेम्पल में उन्हें बहुत सारे भक्त मिले जिन्होंने द कश्मीर फाइल्स की तारीफ़ की उन्होंने कहा कि इतने सारे हिंदुस्तानी भक्तों को यहाँ देखकर मुझे बहूत अच्छा लगा। अभिनेता अनुपम खेर ने बताया कि इस टेम्पल में बालाजी की मूर्ति है, लक्ष्मी जी की मूर्ति है और हनुमान जी की भी मूर्ति है। उन्होने लॉस एंजिलिस के निकट इस मंदिर के सौंदर्य और यहाँ के वातावरण की ख़ूबसूरती की तारीफ़ भी की। उन्होंने कहा कि यहाँ आकर मैंने भारत और भारतवासियों की समृद्धि और सफलता के लिए प्रार्थना भी की।

उन्होंने इसे ट्विटर पर शेयर करते हुए बताया कि “Los Angeles से कुछ दूर #MalibuHinduTemple जाकर प्रार्थना की। बहुत अच्छा लगा। आपके सब के लिए भी पूजा की। भक्तों से मिलकर मन प्रसन्न हुआ। सबने #TheKashmirFiles बनाने के लिए धन्यवाद प्रकट किया।”

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here