आज संसद भवन परिसर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने किया है। इस अवसर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, संसद सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आयोजन कृत्रिम यंत्रों और उपकरणों की खरीद तथा फिटिंग के लिए दिव्यांगजनों को सहायता योजना के तहत किया गया। एडीआईपी योजना का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों के शारीरिक, सामाजिक, मनोवैज्ञानिक पुनर्वास को बढ़ावा देने के लिए टिकाऊ, परिष्कृत और वैज्ञानिक रूप से निर्मित, आधुनिक, उपकरणों की खरीद में जरूरतमंद दिव्यांगजनों की सहायता करना साथ ही उनकी आर्थिक क्षमता बढ़ाना है। 1981 से चल रही इस योजना के अंतर्गत दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण प्रदान किए जाते हैं।
Courtesy: newsonair.gov.in
Image Source: Twitter @ombirlakota
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें