मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर देश के 600 से अधिक विद्यार्थियों से संवाद किया। इन विद्यार्थियों ने नई दिल्ली में आयोजित – अपने नेता को जानें कार्यक्रम में भाग लिया था। श्री बिरला ने विद्यार्थियों से कहा कि सरकार वल्लभभाई पटेल के दृष्टिकोण और मूल्यों से प्रेरित युवा नवाचार, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नेतृत्व क्षमता से राष्ट्र को विकसित भारत के लक्ष्य की ओर ले जा रहे हैं। श्री बिरला ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत को आशा, प्रगति और स्थिरता के प्रकाश स्तंभ के रूप में देख रहा है।
यह प्रकाश स्तंभ देश के युवा नागरिकों की ऊर्जा, प्रतिभा और संकल्प से आलोकित है। सरदार वल्लभभाई पटेल के कुशल नेतृत्व का उल्लेख करते हुए श्री बिरला ने कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता की भावना को सुशासन की रूप रेखा में बदला तथा भारत को लोकतंत्र और समावेशिता की शक्ति से विश्व स्तर पर मजबूती से खड़ा होने में सक्षम बनाया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in



