संसद का मॉनसून सत्र अब तक काफी हंगामेदार रहा है और मणिपुर के मुद्दे पर सरकार एवं विपक्ष में ठनी हुई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रोजाना हंगामा होने और सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के बीच कोई सहमति न बन पाने की वजह से संसद की कार्यवाही बार-बार स्थगित हो रही है। आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामे के बाद कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, देश की संसद में इन दिनों मानसून सत्र चल रहा है। हालांकि 20 जुलाई से शुरू मानसून सत्र अब तक हंगामे की भेंट चढ़ता हुआ आया है। इस बीच विपक्ष की तरफ से लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, जिसपर चर्चा करने के लिए स्पीकर ओम बिरला ने मंजूरी दे दी है। आज संसद की कार्यवाही के दौरान लोकसभा अध्यक्ष सभी दलों के प्रमुख नेताओं के साथ बैठकर तय करेंगे कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा किस दिन की जाए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें