लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक झटका लग रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आज यानी गुरुवार को कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। गौरव वल्लभ ने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर दिशाहीन होने का आरोप लगाया।
मिली जानकारी के अनुसार, गौरव वल्लभ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खरगे को भेजे इस्तीफे की तस्वीर एक्स पर साझा की, उन्होंने लिखा, “कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा। मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता। इस कारण मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं।”
बता दें कि, इसके साथ ही उन्होंने पार्टी अध्यक्ष खरगे को भेजे इस्तीफा पत्र में लिखा, भावुक हूं और मन व्यथित है। काफी कुछ कहना चाहता हूं, लिखना चाहता हूं और बताना चाहता हूं। लेकिन मेरे संस्कार ऐसा कुछ भी कहने से मना करते हैं। फिर भी मैं आज अपनी बातों को आपके समक्ष रख रहा हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि सच को छुपाना भी अपराध है। ऐसे में मैं अपराध का भागी नहीं बनना चाहता।
Gourav Vallabh tenders his resignation from the Congress party. pic.twitter.com/4wEGyM2uwL
— ANI (@ANI) April 4, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें