बिहार में सियासी घटनाक्रम का दौर शुरू हो गया है। वर्तमान सीएम नीतीश कुमार द्वारा पीएम मोदी की तारीफ करने के बाद से ही बिहार की राजनीति में उथल-पुथल की चर्चाएं शुरू हो गई है। मीडिया की माने तो, इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर उनसे मुलाकात की। बता दें कि, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान की बैठक भी हुई।
जानकारी के मुताबिक, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि, बिहार की मौजूदा राजनीतिक हालात के मद्देनजर आज नई दिल्ली में देश के गृह मंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @JPNadda जी से मुलाकात कर कई विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चाएं हुई।
बिहार की मौजूदा राजनीतिक हालात के मद्देनजर आज नई दिल्ली में देश के गृह मंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @JPNadda जी से मुलाकात कर कई विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चाएं हुई।@ANI pic.twitter.com/HBDKqfzl4c
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) January 27, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें