कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने लोक प्रशासन में उत्कृष्टता हेतु प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए पोर्टल की शुरुआत की। आज नई दिल्ली में पोर्टल www.pmawards.gov.in की शुरूआत की गई। पुरस्कार के लिए नामांकन आज से शुरू हो गया है और 28 नवंबर तक आवेदन किये जा सकते है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार की अवधारणा और प्रारुप पूरी तरह बदल गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य रचनात्मक प्रतिस्पर्धा, नवाचार, जवाबदेही और संस्थानीकरण को बढ़ावा देना है। इस वर्ष लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए 16 प्रधानमंत्री पुरस्कार दिये जाएंगे।
News & Image Source : newsonair.gov.in