वंदे भारत मेट्रो की पहली झलक आई सामने, जुलाई में शुरू होगा ट्रायल

0
59
Image source: social media

वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद वंदे भारत मेट्रो की पहली झलक सामने आ गई है। मीडिया की माने तो, मेट्रो ट्रेन का पहला ट्रायल इस साल जुलाई से शुरू होगा। वंदे भारत मेट्रो को पंजाब के कपूरथला डिब्बा फैक्ट्री में तैयार किया गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें भगवा रंग की मेट्रो पटरी पर चलती दिख रही है। बता दें कि, वंदे भारत मेट्रो 12 डिब्बों के सेट के साथ चलेगी, जिसे बाद में 16 डिब्बों तक बढ़ाया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, वंदे भारत मेट्रो को पहले चरण में लखनऊ-कानपुर, आगरा-मथुरा, दिल्ली-रेवाड़ी, भुवनेश्वर-बालासोर और तिरुपति-चेन्नई के बीच चलाया जाएगा। यह ट्रेन 2 शहरों के बीच 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। यह पूरी तरह वातानुकूलित होगी और इसमें सभी गेट स्वचालित होंगे। पहले 50 वंदे भारत मेट्रो चलाई जाएंगी, जो बाद में 400 तक बढ़ाई जाएंगी। यह देश के 12 बड़े और मंझोले स्टेशनों के बीच चलेगी। आगे मुंबई की लोकल ट्रेनों की जगह इन्हें ही चलाने की योजना है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here