गुजरात: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात में वडोदरा पुलिस की ‘शी टीम’ महिला सुरक्षा के लिए गरबा मैदानों की निगरानी कर रही है। इस संदर्भ में ‘शी टीम’ की ACP राधिका भराई ने बताया है कि, “शी टीमें हर गरबा ग्राउंड में ट्रेडिशनल ड्रेस में जाकर निगरानी करेंगी। लड़कियों से कोई छेड़खानी करते पकड़ा जाएगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
News & Image Source : Twitter (@AHindinews)