मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टोक्यो ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा शुक्रवार यानी आज हंगरी के बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। वो मेंस जेवलिन थ्रो के क्वालिफाइंग राउंड के लिए मैदान में उतरेंगे। टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीने के बाद नीरज चोपड़ा 2022 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उतरे थे। वहां भी नीरज से गोल्ड की उम्मीद थी। उन्होंने फाइनल में भी जगह बनाई। लेकिन फिर सिल्वर से संतोष करना पड़ा।
मीडिया की माने तो, अब नीरज चोपड़ा एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप में उतरने को तैयार हैं। अभी तक भारत के पास एक भी वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड मेडल नहीं है। नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आज एक्शन में होंगे। नीरज के साथ ग्रुप ए में ही भारत के मनु डीपी भी हैं। वहीं किशोर जेना ग्रुप बी में हैं। कुल 37 एथलीट इसमें हिस्सा ले रहे हैं। रविवार (27 अगस्त) को होने वाले फाइनल मुकाबले में 12 जैवलिन थ्रोवर को जगह मिलेगी। ऑटोमेटिक क्वालीफाइंग मार्क 83.00 मीटर का है। डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स एक बार फिर नीरज चोपड़ा के लिए सबसे बड़ी चुनौती होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें