वर्ष 2023-24 के लिए दिल्ली सरकार ने पेश किया बजट

0
195
वर्ष 2023-24 के लिए दिल्ली सरकार ने पेश किया बजट
Image Source : newsonair.gov.in

वर्ष 2023-24 के लिए दिल्ली सरकार ने 78 हजार 800 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। आज दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री कैलाश गहलोत ने इस बजट को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली के लिए समर्पित बताया।

उन्होंने कहा कि बजट में कुल 16 हजार 575 करोड़ रुपये शिक्षा के लिए जबकि 9,742 करोड़ रुपये स्वास्थ्य के लिए आवंटित गए हैं। वित्तमंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि स्वास्थ्य बजट के तहत करीब 100 महिला मोहल्ला क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि परिवहन क्षेत्र के लिए 9,333 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं, जिसमें सरकार इस वित्तीय वर्ष में महिला यात्रियों के लिए मुफ्त बस यात्रा जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि बिजली क्षेत्र के लिए 3,348 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है जबकि दिल्ली जल बोर्ड की विभिन्न परियोजनाओं के लिए 6,342 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

वित्तमंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि इस बजट में समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं के लिये कुल 4,744 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर इस बजट में विभिन्न विकास के कार्यों पर काफी जोर दिया गया है और दिल्ली सरकार ने इस संबंध में व्यापक योजना बनाई है।

Courtsey : newsonair.gov.in

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Delhi #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here