वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन को नेवल स्टाफ का वाइस चीफ बनाया गया है। कृष्णा स्वामीनाथन नेवी के नए चीफ बने एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे। बुधवार दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक में एक सेरेमनी में उन्हें यह पदभार सौंपा गया। सूत्रों की माने तो, इस दौरान उन्हें नेवी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इससे पहले वाइस एडमिरल स्वामीनाथन ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को नमन किया।
मिली जानकारी के अनुसार, वाइस एडमिरल के पद पर पदोन्नत होने पर फ्लैग ऑफिसर पश्चिमी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ और एनएचक्यू में कार्मिक सेवाओं के नियंत्रक रहे। नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में अपने वर्तमान कार्यभार से पहले, उन्होंने एनएचक्यू में कार्मिक प्रमुख के रूप में कार्य किया। वाइस एडमिरल स्वामीनाथन की शैक्षणिक योग्यताओं में नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से बीएससी की डिग्री, कोच्चि के कोचीन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से दूरसंचार में एमएससी, लंदन के किंग्स कॉलेज से डिफेंस स्टडीज में एमए, मुंबई विश्वविद्यालय से स्ट्रेटजिक स्टडीज में एमफिल तथा मुंबई विश्वविद्यालय से इंटरनेशनल स्टडीज में पीएचडी शामिल है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें